अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे विकास खंड सदर के बैजपुर मार्ग पर राधेश्याम नगर में स्थित राममिलन रामफल जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में बृहस्पतिवार को मृत्युंजय योग फाऊंडेशन द्वारा दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी योग किया।
14 दिसंबर को राममिलन रामफल जूनियर हाई स्कूल में आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के योगा ट्रेनर अम्बुज भार्गव ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम का प्रशिक्षण देते हुए उसका लाभ विस्तार पूर्वक बताया। ट्रेनर ने कहा कि योग करते समय कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, जैसे सिंहासन, पद्मासन या सुखासन में बैठकर ही योग प्राणायाम करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम वर्मा ने कहा की योग से बच्चों का सर्वांगिक व बौद्धिक विकास होता है और योग से ही रोग दूर होता है। बच्चे जब स्वस्थ रहेंगे तो उनका पढ़ाई में भी मन लगेगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बलराम वर्मा, अर्जुन वर्मा, अभय शुक्ला, सुग्रीव वर्मा, छेदन भारती व समीर मौजूद रहे और सभी ने एक साथ योग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ