Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...इग्नू तथा केन्या यूनिवर्सिटी के बीच करार



अखिलेश्वर तिवारी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का केन्या यूनिवर्सिटी से साथ शैक्षिक करार किया गया है । इस करार से भारत में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्यनरत तमाम छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा ।


शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए भारत की इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और अफ्रीकी महाद्वीप के देश केन्या की ओपन यूनिवर्सिटी केन्या ओपन यूनिवर्सिटी (ओयूके) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इससे जहां शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, वहीं विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और करियर संबंधित कई अवसर भी पैदा होंगे। इग्नू की वरिष्ठ निदेशक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र लखनऊ डॉ मनोरमा सिंह बताया कि समझौता हस्ताक्षर केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हुए। एमओयू के अनुसार, केन्या ओपन यूनिवर्सिटी और इग्नू विभिन्न डोमेन में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं। केन्यायी प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (ईएमपीसी) का भी दौरा किया और इग्नू की इस पहल की सराहना की। इग्नू और केनिया के मुक्त विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग शिक्षा को आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में छात्रों के लिए अवसर पैदा करेगा। इस करार पर इग्नू अध्ययन केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक शुक्ला ने हर्ष व्यक्त किया और कहा की दोनों विश्वविद्यालय साथ में मिलकर एक दूसरे के रिसर्च कार्यों को साझा करेंगे, जिससे दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ होगा । उन्होंने कहा कि समझौते के अंतर्गत इग्नू और ओयूके दोनों मिलकर शिक्षा को सुविधाजनक बनाने का काम करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे