अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ एआरटीओ अरविंद कुमार यादव की मौजूदगी में किया गया । शुभारंभ अवसर पर जागरूकता वाहनों को एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
15 दिसंबर को प्रमुख सचिव परिवहन, उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन अनुभाग-3 के द्वारा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक "सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में उपसंभागीय परिवहन कार्यालय मे 15 दिसम्बर को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने परिवहन कार्यालय पर उपस्थित आमजनमानस, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं व्यवसायिक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया । उन्होंने बताया गया कि सड़क सुरक्षा के विषय को हमें अत्यन्त गम्भीरतापूर्वक लेना चाहिए । वाहन चलाते समय अपने वाहन को फिट रखें । कोहरे के समय वाहन पर रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगा होना चाहिए । वाहन पर ओवरलोडिंग न करें तथा वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । छात्रों को विशेष रूप से आग्रह किया गया कि ओवरस्पीडिंग एवं स्टंट न करें। नशे की हालत में वाहन न चलायें। एआरटीओ ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाई गई । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत अगले 02 सप्ताह तक प्रति दिन सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक किया जायेगा। पखवाड़े के दौरान परिवहन विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन निगम, स्वास्थय विभाग एवं लोक निर्माण एजेंसी द्वारा अपने-अपने स्तर से जन जागरूकता, ब्लैक स्पाटस पर सुधारात्मक कार्यवाही, प्रवर्तन कार्यवाही व मेडिकल एमरजेंसी केयर (4ई) के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । इस अवसर पर आर० आई० प्रदीप कुमार, के अतिरिक्त पुलिस विभाग, यातायात विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ