अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 22 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी द्वारा सीमा चौकी नरिहवा मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 तथा सामाजिक चेतना अभियान 2023-24 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम वासियों को बकरी स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए बकरी पालन के अंतर्गत बकरी तथा मुर्गी पालन के अंतर्गत मुर्गी चीजों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि दयाशंकर दुबे (कस्टम सुपरिटेंडेंट, बढनी), डी. पी.सिंह (रेंजर,भामर रेंज), फूलमती(प्रधान नारिहवा), शिकारी प्रधान बड़का भुकुरुआ द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 23 बकरी के बच्चों तथा सामाजिक चेतना अभियान 2023 24 के तहत 100 देशी मुर्गी के चूजों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा 'बी' समवाय नारिहवा में संपन्न किया गया ।कार्यक्रम मे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुन विश्रामपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के पश्चात उन्हें पुरुस्कृत किया गया। नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत 23 गरीब परिवार को 23 बकरी के बच्चों का वितरण और सामाजिक चेतना अभियान 2023- 24 के तहत 20 गरीब परिवारों को एक सौ देसी मुर्गी की चूजों का वितरण किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ