अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 दिसंबर को सशस्त्र सीमा बाल 50वीं वाहिनी के कमांडेंट एल.पी.उपाध्याय के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ए समवाय त्रिलोकपुर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023- 24 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान 15 सीमावर्ती गरीब परिवारों को 150 देशी मुर्गी के चूजों, 17 गरीब परिवारों को 17 बकरी के बच्चों का वितरण किया गया एवं 30-30 दिन सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त 50 गरीब महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
बदर पब्लिक स्कूल त्रिलोकपुर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ब्लॉक प्रमुख पचपेडवा रहे । मौके पर एल पी उपाध्याय, (कमांडेन्ट), दीपक सिंह जायरा उप कमांडेंट, अभिषेक सिंह उप कमांडेंट, निरीक्षक सामान्य भूपेंद्र सिंह 50वी वाहिनी, चंद्र शेखर यादव जिला पंचायत सदस्य पचपेड़वा, निरीक्षक सीमा शुल्क बढ़नी मनीष कुमार (केंद्रीय कर्मचारी), निरीक्षक सूचना एजेंसी बढ़नी (केंद्रीय कर्मचारी), संतोष सिंह प्रधान इमलिया खादर व डॉ राम विलास विश्वकर्मा सहित अन्य कर्मचारी व सदस्य उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ