अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के जवानों ने अगस्त के दौरान गुरुवार की रात अवैध रूप से जंगल के सागौन काटकर लाते हुए लकड़ी माफिया के गुर्गो को रंगे हाथ पकड़ लिया । पकड़े गए आरोपियों की सिनाख्त पर छुपा कर रखे गए लकड़ी के जखीरा को भी बरामद कर लिया है । पकड़े गए लकड़ी के साथ आरोपी को वन विभाग के बरहवा रेंज को सुपुर्द कर दिया गया है ।
एसएसबी नवी वहिनी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 20/21 दिसंबर की देर रात सीमा चौकी खंगरा नाका में ग्रुप डी के जवानों ने रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध रूप से लकड़ी की काटन करके ढुलाई करने वाले एक आरोपी को पकड़ा लिया । पकड़े गए आरोपी छोटू उर्फ मालिक राम से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह तथा उसका एक साथी लोटा बाबा बैलगाड़ी से जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर लाते हैं और उसके एवज में उसे प्रति बैलगाड़ी ₹1200 मजदूरी मिलती है । छोटू ने बताया कि यह सारा काम लकड़ी माफिया ठेकेदार थाना हरैया क्षेत्र के बसंतपुर निवासी ठेकेदार कलाम के इशारे पर किया जा रहा है ।पकड़ा गया आरोपी छोटू उर्फ मालिक राम तथा लोटा बाबा थाना हरैया क्षेत्र के ही कुकुरभुकवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं । आरोपी के सिनाख्त पर एसएसबी जवानो ने गन्ने क बीच छुपा कर रखे गए अवैध सागौन के लकड़ी का जखीरा भी बरामद कर लिया है । बरामद किए गए लकड़ी में 100 बोटा देसी सागौन की लड़ी है तथा 21 बोटा जंगली सागौन की लड़ी शामिल है, जिसे चोरी छुपे जंगल से काटकर लाया गया है । बता दें कि जंगल के किनारे रहने वाले लकड़ी माफिया ठेकेदार दिखाने के लिए थोड़ा बहुत प्राइवेट लकड़ी की खरीद करते हैं, और उसी के आड़ में जंगल से चोरी करके लाए हुए लकड़ी की आसानी से बिक्री कर लेते हैं ।आरोपी की माने तो इसमें पुलिस विभाग की भी मिली भगत होती है । आरोपी ने हरैया थाना के सिपाही अमित कुमार का नाम भी स्वीकार किया है, जिसे यह लोग लोटा बाबा के जरिए पैसा देने की बात कह रहे हैं । बरामद की गई लकड़ी के साथ आरोपी को बरहवा रेंज के रेंज अधिकारी केपी सिंह की मौजूदगी में सुपुर्द कर दिया गया है । बरामद करने वाली टीम में एएसआई हुकुम सिंह व तर्शम लाल, हेड कांस्टेबल रंजीत कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार तथा विकास बोहरा शामिल है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ