Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी की तैयारी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों को दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 को होने वाले प्रर्दशनी की तैयारी करायी गयी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके रचानात्मक विचारों को प्रर्दशित करनें का अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके। साथ ही विज्ञान और प्रद्योगिकी में रूचि को बढ़ावा, रूचि के उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने मे छात्रों को संलग्न करना, अपनी समस्यायों के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, अपने सोचने की शक्ति को बढ़ाना, अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका देना आदि बातें शामिल है।



बच्चों को विद्यालय में मॉडल बनाने पर उनके विषय के अनुसार प्रत्येक विषय के अध्यापक अध्यापिका मॉडल बनाने मे सहायता करते है साथ ही जानकारी भी देते है। कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेंजी विषय के संज्ञा के बारे में मॉडल तैयार किया । अंग्रेजी विषय की अध्यापिका रूबी त्रिपाठी की संरक्षता में एकाग्र श्रीवास्तव एवं उमूल फातिमा की देखरेख में अयनुल, जिया, हर्ष, आदिती, ओवेश तथा शैलेष पाल, कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं द्वारा कम्प्यूटर विषय के कम्प्यूटर प्रणाली का कार्यशील मॉडल तैयार किया जिसमें कम्प्यूटर विषय की अध्यापिका लता श्रीवास्तव की संरक्षता में मिष्ठी श्रीवास्तव व अर्जुन शर्मा की देख-रेख में श्रृष्टि, सौर्य प्रताप, अनिकेत, रूद्रा, कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं द्वारा कम्प्यूटर विषय के कम्प्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइस प्रोजेक्ेट का मॉडल तैयार किया जिसमें कम्प्यूटर विषय की अध्यापिका लता श्रीवास्तव की संरक्षता में अनुष्का दूबे व श्रैर्या श्रीवास्तव की देख-रेख में मरियम, अभ्युदय, अफजल, इकरा, शिवांस, अहम, महिका एवं सनी, कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेंजी विषय के संज्ञा पर मॉडल तैयार किया जिसमें अंग्रेंजी विषय की अध्यापिका रूबी त्रिपाठी की संरक्षता में वेदांसी अवस्थी एवं श्रृष्टि श्रीवास्तव की देख-रेख में दक्षेस, अभिराज, अनय, अयान, शिवांस, आशुतोष, काव्या, सईद, नाव्या तथा दिव्यांश, कक्षा-4 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय पर पवन ऊर्जा मॉडल तैयार किया जिसमें विज्ञान विषय की अध्यापिका शिखा पाण्डेय की संरक्षता में आदित्य श्रीवास्तव एवं श्लोक मिश्रा की संरक्षता में प्राख्या, आस्था, अस्तित्व, अफसा, आदित्य, शिवांस एवं अरमान, कक्षा-4 के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित विषय पर 2डी और 3डी आकार का मॉडल तैयार किया जिसमें गणित विषय की अध्यापिका रीना श्रेवास्त की संरक्षता में वर्णित श्रीवास्तव एवं श्रेष्ठ शुक्ला की देख-रेख में सनूर, रूद्रांस, लक्ष्य, राजवीर, आशीर्वाद, अर्थव तथा अंश, कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेंजी विषय पर शब्द भेद पर मॉडल तैयार किया जिसमें अंग्रेंजी विषय की अध्यापिका रूबी त्रिपाठी की संरक्षता में सक्षम शुक्ला एवं अविरल श्रीवास्तव के देख-रेख में अर्स, तेज प्रताप, सुधांशु, प्रशांत, अर्थव, अर्सलान तथा मनीष, कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा कम्प्यूटर विषय पर कम्प्यूटर की पीढ़ी का मॉडल तैयार किया जिसमें कम्प्यूटर विषय की अध्यापिका लता श्रीवास्तव की संरक्षता में पुष्कर दूबे की देख-रेख मं माही, नैनसी, अनन्या, श्लोक, सहजिल, अंश, अवनी तथा शिवांगी, कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित विषय पर एल0सी0एम0 एवं एच0सी0एफ0 पर मॉडल तैयार किया जिसमें गणित विषय की अध्यापिका रीना श्रीवास्तव की संरक्षता में रिद्धी की देख-रेख में देव, श्रेष्ठ, आयुश, सादिक, आराध्या, अर्थव, प्रिंस तथा आर्यन द्वारा बहुत ही सुन्दर व मनमोहक मॉडल तैयार किया गया। अंत मे प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलो की सराहना की तथा का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि प्रदर्शनियों का महत्व आपको बड़े दर्शकों तक पहुंचने और अपने उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने की अनुमति देता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे