अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 26 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी व उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने आये हुए सम्मानित अतिथियों में प्रदीप सिंह जिला अध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष, अजय सिंह पूर्व महामंत्री व परमजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने वीर बाल दिवस के चित्र पर माल्यापर्ण करके धूप आरती की ।इ
प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर तिवारी ने आये हुए सम्मानित अतिथियों को बुके देकर व बैज लगाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0 पी0 तिवारी ने बताया कि मुगल शासनकाल के दौरान पंजाब में सिखों के नेता गुरू गोबिंद सिंह क चार बेटे थे, उन्हें चार साहिबजादे खालसा कहा जाता था। 1699 में गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की । धार्मिक उत्पीडन से सिख समुदाय के लोगों की रक्षा करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। साथ ही चारो साहिबजादों के बारे में बच्चों को बताया कि सिख्खों के दशम गुरू श्री गोविन्द सिंह के चार सुपुत्रों जिनकी उम्र 6 से 12 वर्ष की थी उनके नाम साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह का सामूहिक रूप से बलिदान कर दिया गया था। छोटे साहिबजादे के लिए ‘‘निक्कियां जिदां, वड्डा साका‘‘ गुरू गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे की सहादत को जब भी याद किया जाता है तो सिख्ख संगत के मुख से यह लफ्ज ही बयां होते है। एक सभा में मौजूद मुलाजिम ने साहेबजादों को वजीर खां ने सामने से झुकाकर सलामी देने को कहा। इस पर उन्होनें कोई जवाब नही दिया और कहा हम अकालपुरख और गुरू पिता के अलावा किसी के सामनें भी सिर नहीं झुकाते । आखिर में दो साहेबजादों को जिंदा दीवारों में चुनवाने का एलान कर दिया। जब दीवाल तोड़ा गया तो दोनों साहेबजादों के स्वांस बाकी था, लेकिन मुगलों का कहर ढा गया और जबरदस्ती मौत के गले लगा दिया। उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को प्रति वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने महान वीरता और सर्वोच्च बलिदान को श्रदांजलि देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया गया । साथ ही सी0बी0एस0ई0 द्वारा भेजे गये लिंक पर साहिबजादों का अनुकरणीय साहस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदिती, पूर्वी, स्वरा, सुनैना, आराध्या, मंदिरा, साक्षी आदि नें अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों के मन में अपना एक अष्ट छाप डाल दिया। कार्यक्रम केे दौरान विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं तथा छात्र-छात्राओ ने उपस्थित होकर ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ