अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में वाहन चालकों तथा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
16 दिसंबर को आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात नियमों से संबंधी हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया । साथ ही लोगो से यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी । अधिकारियों द्वारा लोगो को वाहन चलाते समय नशा न करने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु सलाह दी गयी । साथ ही रात्रि में कोहरे होने पर यदि आवश्यक न हो तो रात्रि में वाहन न चलाने हेतु अनुरोध किया गया। हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । गन्ना ढोने वाले वाहन चालकों व किसानों से अपील की गई कोहरे के समय अपने वाहन में रिफ्लेटर टेप अवश्य लगाये । वाहन चालकों से उल्टी दिशा या ओवरस्पीड मे वाहन का संचालन न करने की अपील की गयी ।सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में वीडियों क्लिप एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों संबंधी निरन्तर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने हेतु वाहनों से निरन्तर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ