अखिलेश्वर तिवारी
जनपद में 29 दिसंबर को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने यातायात पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया चलाया । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों तथा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने लगभग 50 मोटर साइकिल सवारो को हेलमेट प्रदान करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उनसे शपथ दिलाई कि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करेंगे ।
बताते चलें कि जनपद में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभाग के लोग आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में तथा सड़क पर चलते हुए अपनी सुरक्षा किस तरह करें इन सभी बातों की जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों, चौराहों व अन्य सामाजिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करके सभी को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम को जनपद मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने 50 से अधिक मोटरसाइकिल स्वरों को हेलमेट प्रदान किया और यातायात नियमों की जानकारी दी । साथ ही उन सभी को शपथ भी दिलाई कि वह सदैव हेलमेट लगाएंगे और लोगों को जागरुक भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ सीओ सिटी बृजनंदन राय, सीओ उतरौला ज्योतिश्री ने भी हेलमेट वितरित किया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगवाए। जिससे इन दोनों हो रहे भीषण कोहरे में दुर्घटना को काम किया जा सके। वितरण के समय यातायात प्रभारी उमेश यादव व अशोक पांडे सहित यातायात विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ