अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा नवी वहिनी तथा हरैया पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात भरुई दो शिकारी को सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार किया है ।
15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व मेंय थाना हरैया पुलिस व SSB की संयुक्त टीम के द्वारा दो अभियुक्त को, चोरी से काटे गए जंगली शीशम के दो बोटा लकड़ी व एक अदद देशी भरुई बंदूक व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट संख्या यूपी 47 एस 2549 के साथ ग्राम रतनवा प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार वर्मा पुत्र चर्तुभुजी वर्मा निवासी ग्राम बिनोहनी खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर तथा राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी ग्राम बिनोहनी कला थाना हरैया जनपद बलरामपुर शामिलहैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरीश शुक्ला, का0 सुरेशचंद्र तिवारी, का0 संतोष कुमार तथा एसएसबी टीम मे उप निरीक्षक राकेश सवरवाल, आ0 राकेश मीना, आ0 निर्भय कुमार, आ0 दीपक कुमार व आ0 परवीन कुमार चौधरी शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ