अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन्निशा के आवास पर आयोजित की गई । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सहित विभिन्न पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
14 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी की जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे मुख्य अतीत प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियो ने डॉ भीमराव अंबेडकर तथा पार्टी के संस्थापक काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए 2024 में बहन जी को के हाथों को मजबूत करने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में बसपा का जनाधार लगातार बढ़ा है, जिसे हमें बरकरार रखते हुए अधिक से अधिक सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी को जीतने के लिए पुरजोर प्रयास करना है । सेक्टर प्रभारी राजकुमार कुरील ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि श्रावस्ती लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी का सांसद आप लोगों के प्रयास से जीत कर पार्टी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में कर रहा है । हमें इस जीत को आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रखना है । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कहा कि पार्टी को जीत दिलाने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ और सेक्टर स्तर तक संगठित होकर कार्य करने की जरूरत है । बैठक में सुखराम प्रजापति, प्रदीप कुमार गौतम, दिनेश कुमार गौतम, पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां, श्याम किशोर गौतम, जसराम भारती, हारिश खान, काशीराम पासवान, हरीराम बौद्ध, जिला कमेटी के देव प्रकाश मिश्र, शुभाष पासवान, संग्राम सिंह गौतम व अरविंंद कुमार शिल्पकार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ