अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत खेले जा रहे रेणुका नाथ प्रीमियम लीग 2023 का फाइनल मुकाबला चाउरखाता इमलिया और सेवकराम पुरवा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में चाउर खाता की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम की ।
2 दिसंबर को रेणुका नाथ प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में सेवकराम पुरवा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुख्य अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर ने फीता काटकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चाउरखाता इमलिया की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवक राम पुरवा की टीम 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई। चाउरखाता इमलिया की टीम फ़ाइनल मुकाबला 47 रनों से जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया । 82 रनों की शानदार बल्लेबाजी करते हुए तौसीफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तो वही अंकित बाबा को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 237 रन बनाएं और 4 विकेट भी हासिल किया। फाइनल मुकाबले में विजयी टीम को मुख्य अतिथि गोविंद सोनकर ने ट्रॉफी, मेडल के साथ इनाम दिया गया। और रनर टीम को भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई। गोविंद सोनकर ने कहा कि इस तरह के खेल से युवाओ मे उनकी प्रतिभा का निखार होता है ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर तमाम युवा आज जिले से लेकर प्रदेश व देश के लिए खेलते है। और अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करते है। मैच में सागर आर्य व गोलू मिश्रा ने शानदार एम्पायरिंग किया जिसके लिए दोनों एम्पायर को मेडल देकर सम्मानित किया गया। रेणुका नाथ प्रीमियम लीग 2023 के आयोजक आभास तिवारी, जान पाण्डेय, आलोक तिवारी रहे। मैच का सफल संचालन अनिल मिश्रा व स्कोरबोर्ड की जिम्मेदारी विवेक तिवारी ने निभाई । इस दौरान भाजपा मंडल 71 क्षेत्र के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, चाउरखाता के मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सीपी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या दर्शक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ