अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के झारखंडी महादेव मन्दिर प्रांगण में 18 दिसंबर सोमवार से राम विवाह के अवसर पर नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। झारखंडी मंदिर के पुजारी विनय गिरि बाबा ने बताया कि 18 दिसंबर सोमवार सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी जो विभिन्न स्थानों से होते हुए मंदिर के कथा परिसर में पहुंचेगी जहां पर पूजा अर्चन का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का शुभारम्भ सोमवार को ही शाम 4 बजे से शुरू होगा जो रात्रि8 बजे तक चलेगा। कथा व्यास साध्वी अंजली किशोरी अयोध्या धाम के श्री मुख से कथा प्रारम्भ होगा। प्रतिदिन कथा समाप्ति पर प्रसाद वितरण होगा । कथा का समापन 27 दिसंबर को भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने आम जनमानस से कथा में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने की अपील की है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ