Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में बच्चों को कराई गई प्रदर्शनी की तैयारी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में जूनियर कक्षाओं के बच्चों को 30 दिसम्बर, 2023 को होने वाले प्रदर्शनी की तैयारी का कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनियों का महत्व आपको बड़े दर्शकों तक पहुंचने और अपने उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने की अनुमति देता है।



उद्योग के आधार पर प्रदर्शक अपने उत्पादों को जनता के सामने पेश करने से पहले व्यावसायिक प्रतिक्रिया इकट्ठा करने के लिए प्रदर्शनियों को आयोजित किया जाता है। प्रर्दशनी का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके रचानात्मक विचारों को प्रदर्शित करनें का अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके। साथ ही विज्ञान और प्रद्योगिकी में रूचि को बढ़ावा, रूचि के उत्साह के साथ नए तथ्यों और आविष्कारों को सीखने मे छात्रों को संलग्न करना, अपनी समस्यायों के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, अपने सोचने की शक्ति को बढ़ाना, अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका देना आदि बातें शामिल है।
इस अवसर पर कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय के भारत का भौतिक विभाजन के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक अशोक कुमार शुक्ला के संरक्षता में अरित्र प्रकाश की देखरेख में आयुश, नत्या, मानिक, विशाल, वेदांस, आयुष्मान, आर्दश, इलाही, नोमान, सत्य प्रकाश एवं अरमान अंसारी, कक्षा-6 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय के स्ट्रीट लाइट एवं पवनचक्की के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें विज्ञान विषय की अध्यापिका दिव्या पाण्डेय की संरक्षता में तनमय श्रीवास्तव के देख-रेख में मानिक, प्राकेत, ईशान, सुमेल, आराध्या, आशिता, नाव्या, आस्था, अभिषेक, आर्दश, समर प्रताप एवं प्रेम भूषण कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित विषय के पाइथागोरस प्रमेय के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें गणित विषय के अध्यापक अर्पित पाण्डेय के संरक्षता में लाइबा नसीम की देख-रेख मे सौम्या, सिद्धी, रिया, जान्हवी, माधवी, मारिया एवं नीलेश, कक्षा-7 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेंजी विषय के काल के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें अंग्रेंजी विषय की अध्यापिक अंकुर श्रीवास्तव के संरक्षता में आदर्श शुक्ला की देख-रेख में अंलकृत, करिश्मा, आराध्या, नित्या एवं सिद्धी, कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय के सिंचाई के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें विज्ञान विषय के अध्यापक मणि शंकर पाण्डेय के संरक्षता में शिवेन्द्र शुक्ला के देख-रेख में ऋर्षि, आयुश, शोभित, अंश, शंशाक, आयुष, रामपाल, युवराज एवं नैतिक, कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं द्वारा अंग्रेंजी विषय के अंग्रेंजी शब्द वस्त्र के बारे में मॉडल तैयार किया जिसमें अंग्रेंजी विषय की अध्यापक अंकुर श्रीवास्तव क संरक्षता में दिशा श्रीवास्तव के देख-रेख में उन्नति, कविता, शिवेन्द्र, शोभित एवं अंश ने बहुत सुन्दर व आकर्षक मॉडल तैयार किया। अंत मे विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने कक्षा-6 से कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलो की सराहना की तथा का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि एक प्रदर्शनी सबसे सामान्य अर्थ मे वस्तुओं के चयन की एक संगठित प्रस्तुति और प्रदर्शन है। अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे