अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 22 दिसंबर महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के हॉकी मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए । पहला मुकाबला आई टी बी पी जालंधर बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया ।
मुख्य अतिथि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंथ मिथिलेश नाथ योगी के साथ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, टूर्नामेंट सचिव व प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ला तथा डॉक्टर ऋषि रंजन पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सेमी फाइनल में जबरदस्त मैच देखने को मिला । पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले हाफ तक दोनों टीमें शून्य शून्य की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए जालंधर की टीम ने बलरामपुर को 3-1 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलरामपुर के कप्तान अभय सिंह को प्रदान किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हॉकी अमरावती महाराष्ट्र बनाम जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज चेन्नई के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, प्रणव सिंह, अजय सिंह, आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ला व डॉक्टर ऋषि रंजन पांडे ने प्राप्त किया ।
बेहद रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ तक एक गोल से पीछे रहने वाली अमरावती महाराष्ट्र की टीम ने मध्यांतर के बाद लगातार गोल करते हुए चेन्नई को 4-1 के बड़े अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमरावती के सिद्धांत सिंह को दिया गया । कार्यक्रम मे मंत का संचालन लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान द्वारा किया गया । मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
फाइनल मुकाबला कल
महाराजा कर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइस मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 दिसम्बर को प्रातः 11:30 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में जल संसाधन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित होंगे । फाइनल मैच आई टी बी पी जालंधर बनाम हॉकी अमरावती महाराष्ट्र के मध्य खेला जायेगा। विजेता टीम को 75 हजार रुपए का नगद इनाम के साथ विनर ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद धनराशि के साथ रनर ट्राफी प्रदान की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ