अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 6 दिसंबर को पूरे देश में गांव गांव चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद बलरामपुर में भी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट कर अभियान को सफल बना रहे हैं । भाजपा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष, जिलाप्रभारी राहुल राज स्तोगी , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी सदर ब्लाक के ग्राम सिसई में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने उपस्थित ग्रामीणों को इस यात्रा का महत्व बताया और पंच प्रण की शपथ दिलाई ।उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टालों का निरीक्षण किया और ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा । उन्होंने कहा कि यह यात्रा ग्रामीण के लिए वरदान है । इससे विभिन्न योजनाओं के छूटे लाभार्थी मौके पर ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ