अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर को बस्ती तथा श्रावस्ती बहराइच से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्र देकर अनुरोध किया है । खलीलाबाद से बहराइच रेल लाइन परियोजना के कार्य में तेजी लाए जाने को लेकर पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 2019 में इस नई रेल लाइन परियोजना का शिलांन्यास खलीलाबाद में किया गया था। बलरामपुर और श्रावस्ती में प्रगति काफी धीमी है। उन्होंने रेल राज्यमंत्री से कार्य में तेजी लाए जाने की मांग की है। रेल मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि वर्ष 2018 में केन्द्र सरकार ने बहराइच से खलीलाबाद तक 240 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन परियोजना की सौगात दी थी। इससे उनके संसदीय क्षेत्र बलरामपुर के श्रीदत्तगंज ब्लाक और उतरौला तहसील में भी रेल लाइन बिछाई जानी थी। साथ ही रेल विहीन श्रावस्ती जनपद में भी इस परियोजना को शुरू होना था। इसके लिए सरकार ने बजट भी आवंटित किया। पूर्व सांसद ने रेल राज्यमंत्री को अवगत कराया कि खलीलाबाद से बांसी तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। बांसी से बहराइच के मध्य भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इसे विशेष प्रोजेक्ट घोषित किया गया है। उन्होंने रेल मंत्री से रेल लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किए जाने की मांग की है। उन्होंंने बताया कि रेल मंत्री द्वारा यह आश्वासन दिया है कि नए साल में बलरामपुर और श्रावस्ती जनपद में भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बलरामपुर व श्रावस्ती के लोगों ने पूर्व सांसद का आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ