अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर से गैरजनपद स्थानांतरित क्षेत्राधिकारियो को मंगलवार को विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ।
19 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद बलरामपुर से गैरजनपद स्थानांतरित क्षेत्राधिकारी लाइंस राधा रमण सिंह का जनपद लखनऊ व क्षेत्राधिकारी यातायात उदयराज सिंह का जनपद सीतापुर के लिए होने पर रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर व पुष्प गुच्छ व उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई की गई ।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय, क्षेत्राधिकारी ललिया दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योतिश्री व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ