अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बुधवार को रोडवेज बस स्टेशन पर निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
20 दिसंबर को परिवहन विभाग के नेतृत्व में परिवहन निगम (रोडवेज) बलरामपुर पर नेत्र व स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों के अतिरिक्त प्राइवेट वाहन चालकों-परिचालकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों एवं परिवहन निगम के कर्मचारियों का नेत्र एवं स्वास्थय परीक्षण किया गया। परिवहन निगम के कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात नियमों से संबंधी हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया । लोगो से यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी । साथ ही लोगो को वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालकों से सही दिशा में वाहन चलाने हेतु तथा अपने वाहनों पर रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए निर्देशित किया गया। परिवहन निगम कार्यालय परिसर पर उपस्थित सभी लोगों को एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव के साथ डॉ० सुबोध सिंह नेत्र सर्जन, डॉ० टी०पी० यादव नेत्र परीक्षण अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम वी०के० वर्मा, यातायात अधिकारी कर्मचारी, परिवहन विभाग, परिवहन निगम के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, रोडवेज के चालक परिचालक तथा आमजनमानस उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ