Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उतरौला पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला पुलिस ने गैस एजेंसी पर हुए सनसनीखेज लूट कांड का खुलासा करते हुए लूट में शामिल दो आरोपियों को लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार किया है ।


29 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में 22 दिसम्बर की शाम श्रीबालाजी गैस एंजेसी सेखुईया उतरौला मे कैशियर के साथ एक मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने फायर करके उसका कैश का बैंग लूट कर भाग गये थे । जिसके संबंध में थाना उतरौला पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इस सनसनी खेज लूट की घटना घटित होते ही घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल किया गया था तथा घटना के खुलासे का सख्त निर्देश संजय कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला को दिया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में 29 दिसंबर को थाना कोतवाली उतरौला में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे व एस0ओ0जी टीम के द्वारा देवरिया मैनहा तिराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि दो मोटर साइकिल सवार सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम दारी चौरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर तथा अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी नरसिंह डीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को देवरिया मैनहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने स्वीकार किया कि बालाजी गैस एंजेसी पर पूर्व में चालक रहा बृजेश पाण्डेय जो गैस एंजेसी की समस्त गतिविधि को जानता था उसने अपने भाई सत्येन्द्र कुमार व अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड़यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना कारित किया है । आरोपी अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू के पास से कुल 14,320 रुपये जिसे लूट के हिस्से में मिले थे, एक अदद मोबाईल, अदद छूरी, घटना में प्रयोग एक अदद स्पेलेण्डर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। दूसरे अभियुक्त अमन शुक्ला के पास से कुल 42,420 रुपये जिसे लूट के हिस्से में मिला था, एक देशी तमंचा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल तथा घटना मे प्रयुुक्त एक अपाची मोटर साइकिल बरामद किया है । दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी है जिनके नाम गोंडा तथा बलरामपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्ज से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं । गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 संजय कुमार दूबे, उ0नि0 किसलय मिश्रा, उ0नि0 स्वतंत्र गुप्ता, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्रा, हे0का0 कृष्णकान्त पटेल, हे0का0 करमवीर सिह, का0 अजय द्वितीय, का0 अरविन्द यादव, का0 आशीष विश्वकर्मा, का0 जयकिशन, का0 उपेन्द्र सिंह, का0 विशाल द्विवेदी, का0 लक्की यादव, उ0नि0 खादिम सज्जाद (प्रभारी स्वाट टीम), का0 अरविन्द (स्वाट टीम), हे0का0 देवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस सेल), हे0का0 पवन कुमार (सर्विलांस सेल), का0 अखिलेश कुमार (सर्विलांस सेल) तथा कांस्टेबल श्याम नरायन (सर्विलांस सेल) शामिल थे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे