अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के लिए संयुक्त लोकसभा 58 क्षेत्र श्रावस्ती से चुनाव लड़ने का ऐलान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान किया ।
अंजली मिश्रा ने 2 दिसंबर को अपने आवास पर प्रेस वार्ता करके 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की सिपाही हूं और वर्षों से भाजपा के लिए कार्य कर रही हूं, यदि पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी । एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बलरामपुर स्वर्गीय अटल जी की कर्म स्थली रही है । उनकी यादें यहां अभी भी शेष हैं । लोग अटल जी को आज भी उसी तरह सम्मान देते हैं । उन्हें गर्व है कि वह ऐसे महान व्यक्तित्व की पौत्री है जिनका संरक्षण उन्हे प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में उन्होंने लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अधिकांश गांव में प्रवास करके अटल जी के सिद्धांतों को जनता के सामने रखा है । जितना उन्हें महसूस हुआ है उससे स्पष्ट है कि इस क्षेत्र के लोग अभी भी अटल जी के सिद्धांतों के कायल है । उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यकर्ता होने के नाते वे लगातार पूरे लगन से पार्टी के लिए कार्य करती रहेगी और पार्टी ने मौका दिया तो चुनाव मैदान में उतारकर यहां के लोगों की सेवा करने का कार्य करेंगी । उन्होंने कहा कि यदि उन्हे सांसद बनने का मौका मिला तो बलरामपुर की वह तमाम अधूरे कार्य जो नितांत आवश्यक है उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगी । वार्ता के दौरान कुशाग्र सिंह सहित कल शुभचिंता का मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ