Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भाजपा कार्यालय में डॉक्टर अंबेडकर परिनिर्माण दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


6 दिसंबर को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी में जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, मुख्य वक्ता सदर विधायक पल्टूराम व उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य वक्ता सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने उस जटिल समय में जो काम करके दिखाया वो कोई नहीं कर सकता । उन्होने जाति की विघटनकारी व्यवस्था से संघर्ष किया । उस समय अगर वो हार मान जाते तो उनका कहीं नामोनिशान नहीं होता । पढ़ाई के दौरान उन्होंने बहुत संघर्ष किया। सदर विधायक ने कहा कि संघर्ष करने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। आजादी के इतने लंबे समय के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब को जितना सम्मान दिया उतना किसी ने नहीं दिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र, जिला प्रभारी बलरामपुर राहुल राज रस्तोगी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को हमेशा से सम्मान दिया है हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आये हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने अम्बेडकर चौराहे पर पहुँच कर बाबा साहेब को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला महामंत्री वरूण सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शिवकुमार बाल्मीकि, बृजेन्द्र तिवारी, आद्या सिंह, अवधेश तिवारी, सुनीता मिश्रा, झूमा सिंह, महेश शुक्ला, डीपी सिंह बैंस, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश शर्मा, देवानंद गुप्ता, संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला, जयंत सिंह धर्मू, राघवेन्द्र कांत सिंह, विनोद गिरी, अक्षय शुक्ल, अमन बंसल, सौरभ तुलस्यान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे