Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...फिट इंडिया मूवमेंट के तहत व्याख्यान



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी बलरामपुर सभागार में भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत शुक्रवार को योगा एवं वैलनेस सेंटर,राष्ट्रीय कैडेट कोर ,राष्ट्रीय सेवा योजना व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फिट योगा मेडीटेशन फ़ॉर आल विषय पर व्याख्यान व ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।


8 दिसंबर को भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित योगा वैलनेस सेन्टर ,राष्ट्रीय कैडेट कोर,राष्ट्रीय सेवा योजना व खेल विभाग के द्वारा 04 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक फिट इंडिया सप्ताह मनाया जा रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को इसका समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उपस्थित केडेटों,स्वयंसेवियों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि मानव शरीर ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक धरोहर है इसलिए इसको फिट रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। योग व्यक्तित्व का विकास करने का सशक्त माध्यम है। मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष संस्कृत डॉ पूजा मिश्रा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता में बताया गया है कि- कर्म की कुशलता ही योग है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवनीन्द्र दीक्षित ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ स्वदेश भट्ट ने ध्यान सत्र के दौरान ताड़ासन,त्रियक ताड़ासन, कटिचक्रासन व पवनमुक्तासन का अभ्यास कराया। वहीं क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय ने ध्यान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह,डॉ जितेन्द्र भट्ट,डॉ रमेश शुक्ल, एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुनील मिश्र व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील शुक्ल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे