अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड श्रीदत्तगंज क्षेत्र अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज गालिबपुर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
27 दिसंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिव्या वर्मा, मोनी, रागिनी ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अंशू वर्मा, अनन्या ने द्वितीय और बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान पारुल पांडे, द्वितीय स्थान हसीबुन निशा और तृतीय स्थान प्रीति ने प्राप्त किया। 200 मीटर के जूनियर वर्ग में अंशू, बबली, अनन्या ने क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर के सीनियर वर्ग में हशीबुन्नीशा ने प्रथम, बबली ने द्वितीय, अनन्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। खेलों के इसी क्रम में कबड्डी बालक और बालिका दोनो वर्गों में सरदार वल्लभ भाई पटेल बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही और गर्ल्स इंटर कॉलेज दारीचौरा को उपविजेता टीम घोषित किया गया। हॉकी सचिव रश्मि सिंह ने बताया कि ये सभी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ उनको खेलों से जोड़ने के लिए आयोजित की गई थी। जहां एक ओर खेलों को खेलने से दिमाग को ऊर्जा मिलती है वहीं दूसरी ओर हमारा भौतिक शरीर भी मजबूत होता है और विद्यार्थियों के पढ़ाई के दौरान आने वाले आलस को भी खेलों से दूर किया जा सकता है। उन्होंने सभी विजताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मनमोहन चौधरी, चंद्रभान, आदर्श, दिनेश सहित शिक्षक, अभिभावक सहित सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ