अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम खंमौव्वा में स्थित सुकूने बहार परिसर में बुधवार को जिले के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर तारिक अफजल सिद्दीकी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया ।
13 दिसंबर को सुकूने बहार में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में सैकड़ो ग्रामीणों का परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराया गया । शिविर का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम ने फीता काटकर किया ।
शिविर में जनपद के नामचीन चिकित्सक सम्मिलित हुए, जिन्होंने आने वाले मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया ।
आयोजक सर्जन डॉक्टर टी ए सिद्दीकी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मरीजों को निशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया । शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सक सम्मिलित हुए, जिन्होंने मरीजो का परीक्षण किया । शिविर में पहुंचने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉक्टर अभिषेक सिन्हा, एसीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, आई सर्जन डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, डॉक्टर फैसल फैजी, डॉ अब्दुल सुभान, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा आयुर्वेद के अजय मिश्रा प्रमुख हैं ।
शिविर के दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, रघुनाथ अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इकबाल जावेद सहित तमाम गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।
शिविर में आने वाले अतिथियों के साथ मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ