Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 06 दिसम्बर को बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर में गन्ना लेकर आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी तथा ट्रकों पर रिफलेक्टर लगाने के लिये कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में उप-सम्भागीय परिवहन अधिकारी-बलरामपुर अरविन्द कुमार यादव व बलरामपुर चीनी मिल्स लि० के प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह एवं प्रधान प्रबंधक-मानव संसाध व प्रशासन राजीव अग्रवाल ने गन्ने की ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर कैम्प का शुभारम्भ किया । कैम्प में उप-सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सर्दी के मौसम में रात्रि में पड़ने वाले कोहरे के कारण सड़क पर दुर्घटना न हो इसके लिये प्रत्येक वाहन पर रिफलेक्टर लगाया जाना आवश्यक है । इसी कार्य को पूर्ण करने हेतु बलरामपुर चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों व बैलगाड़ियों पर रिफलेक्टर लगाये जा रहें हैं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये ।


बलरामपुर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि चीनी मिल सदैव सजग रहती है कि गन्ने के वाहनों से कोई दुर्घटना न हो । इसके लिये प्रतिदिन मिल गेट व गन्ना कय केन्द्रों पर गन्ने के वाहनों में रिफलेक्टर लगाये जा रहे है। गत् दिनों जिला प्रशासन द्वारा रिफलेक्टर लगाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश के पश्चात् रिफ्‌लेक्टर लगाने का कार्य प्रतिदिन वृहद स्केल पर कराया जा रहा है, जिससे कोहरे के कारण गन्ने के वाहनों से दुर्घटना न हो सके ।चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग १० प्रतिशत वाहनों (बैलगाड़ी, ट्रॉली, ट्रॉला व ट्रक) पर रिफलेक्टर लगाये जा चुके हैं तथा शेष बचे चीनी मिल से सम्बन्धित सभी ट्रॉलियों, बैलगाड़ियों, ट्रॉलों व ट्रकों पर भी रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे हैं । साथ ही प्रतिदिन वृहद स्तर पर अभियान चलाकर सभी गन्ना ट्रांसपोर्ट में लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) अरुन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी धर्म नाथ यादव, सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार मिश्रा, असिस्टेण्ट ऑफीसर (ट्रांसपोर्ट) आर. के. सिंह, हवलदार मुकेश कुमार सिंह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे