अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 5 दिसंबर को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, कालीथान, बलरामपुर के ग्राउन्ड में ‘‘आरोहण खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेटो द्वारा बैंड बाजों के साथ मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का अभिवादन करते हुए स्टेज पर लाया गया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी, अध्यक्ष डा0 पीएन तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय तिरंगे का ध्वजारोहण करके एनसीसी कैडेटो एवं विद्यालय के सभी हाउस के छात्र-छात्राएं मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्र गान ‘‘जन गण मन‘‘ से शुरूआत हुआ।
छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और अत्यंत सुदंर-सुदंर नृत्य प्रस्तुत किया जो अतिथियों केे साथ दर्शको को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया। मुख्य अतिथि कैलाशनाथ शुक्ल (विधायक तुलसीपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 जनार्दन प्रसाद पाण्डेय प्राचार्य एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्वीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने मशाल को प्रज्ज्वलित करके मशाल दौड़ से प्रतियोगिता प्रारम्भ कराया ।
साथ ही एनसीसी के कैडेट एवं हाउस कप्तान सहित छात्रों का मार्च पास्ट हुआ। इसी क्रम में समस्त खिलाड़ियों का शपथ ग्रहण विद्यालय के छात्र शेखर तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया । ‘‘आरोहण खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी ने मुख्य अतिथि कैलाशनाथ शुक्ल (विधायक तुलसीपुर) तथा विशिष्टि अतिथि डॉ0 जनार्दन प्रसाद पाण्डेय प्राचार्य एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज को खिलाड़ियो से परिचय कराया ।
सम्मानित अतिथियों में डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, एमएलके पीजी कालेज, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेंजी एमएलके पीजी कालेज, डॉ0 जे0पी0 तिवारी पूर्व एसो0 प्रो0 विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एमएलके पीजी कालेज, डॉ0 आशीष कुमार लाल एसो0प्रो0 राजनीति विज्ञान एमएलके पीजी कालेज, डॉ0 कौशल्या गुप्ता बलरामपुर, अम्बिकेश्वर मिश्रा न्यायाधीष उपभोक्ता फोरम बलरामपुर, श्याम मनोहर तिवारी प्रतिनिधि अध्यक्षा जिला पंचायत बलरामपुर, अखिलेश्वर तिवारी लाइव टूडे टी0वी0, लोहिया क्रांति हिंदी दैनिक, जन एक्सप्रेस, डॉ0 पम्मी पाण्डेय प्रबन्धक नेशनल पब्लिक स्कूल, क्रान्ति सिंह नीता सिंह प्रबन्धकसचेयरमेन फुलवारी पब्लिक स्कूल गोण्डा, अंसार अहमद खान फाउन्डर मेंबर एचआरए इन्टर कालेज उतरौला, रीता चौधरी प्राचार्या सरदार वल्लभ भाई पटेल गालिबपुर बलरामपुर, असलम शेर खान प्रबन्धक स्कालर्स एकाडमी इन्टर कालेज उतरौला, रीतेश अग्रवाल प्रबन्धक गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा व हेमन्त कुमार तिवारी प्राचार्य बलरामपुर मार्डन इण्टर कालेज को बुके एवं बैज लगाकर सम्मानित किया।
‘‘आरोहण खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ में कक्षा-यू0के0जी0 से कक्षा-5 तक म्यूजिक द्वारा ताइक्वाडों ड्रिल, कक्षा-एल0के0जी0 के द्वारा स्वागत नृत्य(गीत-स्वैग से करेंगे सबका स्वागत), अनेक राज्यों के समूह नृत्य में (गीत-पंजाबी-यू0के0जी0, राजस्थानी-कक्षा-5, वॉलीबुड-कक्षा-6, गुजराती-कक्षा-4, योगा नृत्य-कक्षा-7, महाराष्ट्र-कक्षा-8 एवं 9, कथक-कक्षा-9 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कक्षा-6 के द्वारा योगा ड्रिल म्यूजिक द्वारा किया गया। कक्षा-नर्सरी का हर्डिल रेस एवं जिग जैग कोन रेस, कक्षा-एल0के0जी0 का हर्डिल कोन रेस एवं बाल को एकत्रित करना, कक्षा-यू0के0जी0 का कुर्सी दौड़ एवं बास्केट बाल प्रतियोगिता, कक्षा-1 का जिग जैग एवं हर्डिल होपला रेस प्रतियोगिता, कक्षा-2 का हर्डिल कोन चैन रेस एवं बाल को एकत्रित करना, कक्षा-3 का जिग जैग मेढ़क कूद एवं एवं बाल को एकत्रित करना, कक्षा-4 का सैक रेस एवं कोन तथा एवं बाल को एकत्रित करना, कक्षा-3, 4 एवं 5 छात्रों का खो-खो, कक्षा- 5 के छात्राओं का बैडमिंटन।
बॉस्केट वॉल-सिद्धार्थ त्रिपाठी-कप्तान, रविन्द्र रावत-उप कप्तान, वॉली वॉल- दिव्यांशु-कप्तान, श्रेयस्कर सिंह-उप कप्तान, टग ऑफ वार- अफजल-कप्तान, अरशद सफी-उप कप्तान, खो-खो- अखिलेश-कप्तान, अरशद-उप कप्तान, कबड्डी- अखिलेश-कप्तान, अफजल, सिद्धार्थ-उप कप्तान, बैडमिंटन- बृजेश-कप्तान, अर्पित-उप कप्तान, बाक्सिंग- सत्यम पाण्डेय, अरशद-कप्तान, रौनक-उप कप्तान, ताइक्वाडों- अभिनव-कप्तान, चेस- असरफ-कप्तान, कैरम- अफजल-कप्तान, धर्मेन्द्र-उप कप्तान, हॉकी-शास्वत शुक्ला-कप्तान, निखिल-उप कप्तान, रेस-निखिल कप्तान, रौनक, असरफ-उप कप्तान ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विजयी छात्र छात्राओं को आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों नें ट्राफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। अन्त में ‘‘खेल-कूद प्रतियोगिता‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बच्चों द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के खेल-कूद कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ