Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 18 दिसंबर को परिवहन विभाग के नेतृत्व में प्राइवेट बस यूनियन पर नेत्र व स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में प्राइवेट बस के चालकों परिचालकों के अतिरिक्त परिवहन विभाग के चालकों, यातायात विभाग के चालकों-परिचालकों, प्राइवेट वाहन चालकों-परिचालकों एवं यातायात पुलिस कर्मियों का नेत्र व स्वास्थय परीक्षण किया गया। इस अवसर पर आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु यातायात नियमों से संबंधी हैण्डबिल, पम्पलेट का वितरण किया गया तथा लोगो से यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी ।


लोगो को वाहन चलाते समय हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही कोहरे के समय अपने वाहन में रिफ्लेटर टेप लगाने एवं उल्टी दिशा व ओवरस्पीड मे वाहन का संचालन न करने की अपील की गयी। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालकों को सही दिशा में वाहन चलाने हेतु तथा अपने वाहनों पर रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए निर्देशित किया गया। प्राइवेट बस यूनियन पर उपस्थित सभी लोगों को एआरटीओ अरविन्द कुमार यादव द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया । कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविन्द कुमार यादव सहित डॉ० सुबोध सिंह नेत्र सर्जन, डॉ० टी०पी० यादव नेत्र परीक्षण अधिकारी, आर० आई० प्रदीप कुमार, यातायात अधिकारी कर्मचारी, परिवहन विभाग, परिवहन निगम के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी, रोडवेज के चालक परिचालक तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे