अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नौवी वाहिनी द्वारा सीमा चौकी खंगरा नाका के बनकटवा गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
21 दिसम्बर को सशस्त्र सीमा नवी वाहिनी के सीमा चौकी खंगरा नाका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनकटवा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनीरुध सिंह राज्य सरकार (उतर प्रदेश), शिवपुरा के सहयोग से एसएसबी नवी वाहिनी द्वारा 58 लाभार्थियों के 192 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान कल्लू विश्वकर्मा, सरकारी पशु चिकित्सालय शिवपुरा के कर्मचारी अमरेश कुमार, सशस्त्र सीमा बल पशु चिकित्सालय विभाग के कार्मिक मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा सतीश कुमार व मुख्य आरक्षी मोहन सिंह एवं ग्राम के नागरिक भी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ