अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 30 दिसंबर को एम एल के पी जी कालेज बलामपुर में जन्तु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत डॉ सदगुरु प्रकाश को 'डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में पर्यावरण एव समाज शीर्षक पर आयोजित पांचवी अन्तराष्ट्रीय सेमेनार के दौरान अमेरिकन विश्वविधालय यूएसए के चेयरपर्सन प्रो० मधुकृष्ण द्वारा ह्यूमन ऐक्सीलेन्स गोल्डन अवार्ड से डाँ सद्गुरु प्रकाश को सम्मानित किया गया । यह अवार्ड डॉक्टर प्रकाश द्वारा पर्यावरण एवं जैवविविधता संरक्षण पर किये गये सोध कार्यों के लिये प्रदान किया गया। डॉ. प्रकाश की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० जे० पी० पाण्डेय सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शुभकामानाएँ दी है। डॉ सद्गुरु प्रकाश ने 15 से अधिक पुस्तक तथा 150 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं । डॉ प्रकाश द्वारा शिक्षा तथा समाज के लिए किया जा रहे कार्यो को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक दर्जन से अधिक अवार्ड तथा प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया जा चुका है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ