अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में बगैर अनुमति के लगाए गए होल्डिंग्स तथा बैनर को हटाने का कार्य तेज कर दिया गया है । सोमवार को नगर पालिका कर्मचारी वीर विनय चौराहा सहित तमाम प्रमुख स्थानों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों, संस्थाओं तथा कंपनियों के प्रचार होल्डिंग तथा बैनर को हटा दिया ।
बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा चंद दिनों पूर्व आदेश जारी करके नगर क्षेत्र में बगैर अनुमति के लगाए गए होल्डिंग तथा बैनर को हटाए जाने का निर्देश जारी किया था । निर्देश के क्रम में होल्डिंग और बैनर को हटाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है । निर्देश दिया गया है कि नगर क्षेत्र में बगैर अनुमति के कोई भी होल्डिंग्स या बैनर नहीं लगाया जा सकेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ