Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 3 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद‘‘ की जयंती मनायी गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया। प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जिरादेई गांव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था। उन्हें सभी धर्मो से प्रेम था। डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद अपने स्कूल और कॉलेज के दिनो मे काफी तेज छात्र माने जाते थे।


उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हर महीने 30 रूपये स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया था । इसके बाद साल 1902 में उन्होनें प्रसिद्ध कलकत्ता प्रेसिडेंसी कॉलेज में दाखिला ले लिया था। वह इतने बुद्धिमान थे कि एक बार परीक्षा के दौरान कॉपी चेक करने वाले अध्यापक ने उनकी शीट पर लिख दिया था कि ‘‘परीक्षा देने वाला परीक्षा लेने वाले से ज्यादा बेहतर है‘‘। साथ में यह भी बताया कि डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे। भारत की आजादी की लड़ाई में उन्होनें बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया था। कांग्रेस में शामिल होने वाले बिहार के वह प्रमुख नेताओं मे से थे। वकालत में पोस्ट ग्रैजुएट डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद महात्मा गांधी के बहुत बड़े समर्थक थे। डॉ राजेन्द्र प्रसाद को 1931 में सत्याग्रह आंदोलन और 1942 मे हुए भारत छोड़ो आंदोलन के लिए महात्मा गांधी के साथ जेल भी जाना पड़ा था। डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद साल 1934 से 1935 तक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। 1946 में हुए चुनाव के बाद उन्हें केंद्र सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री बनाया गया था। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। ‘‘डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद‘‘ की जयंती अवसर पर विद्यालय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण का आयोजन किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम में गीत-राष्ट्रपति थे देश के पहले डॉ0 राजेन्द्र बाबू जिसमें रिया तिवारी, वैष्णवी श्रीवास्तव एवं हैप्पी पाण्डेय छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही भाषण के अन्तर्गत सुनैना शुक्ला, पूर्वी गुप्ता, आकृति श्रीवास्तव, स्नेहाशीष श्रीवास्तव, अलीना नसीम, हर्ष सिंह एवं महेश शुक्ला आदि छात्र-छात्राओं ने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के बिचारों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे