अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर 19 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र छात्राओं नें महारानी लालकुँवरि महाविद्यालय के स्टेडियम में ‘‘अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट‘‘ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नांमेंट का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली है। आजादी के पूर्व वर्ष 1938 में बलरामपुर के तत्कालीन महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता की स्मृति में यह टूर्नामेंट शुरू कराया था।
इससे हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू व अशोक कुमार सहित तमाम ओलंपियन अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। 19 दिसम्बर से शुरू हुए हॉकी महाकुंभ में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय टीम मे 14 प्रतिष्ठित टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 75 हजार तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता व सचिव एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए आयोजन सचिवों की नियुक्ति की गइ है। इनमें डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ला व डॉ श्रृषि रंजन पाण्डेय को आयोजन सचिव नियुक्त किया गया । पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम के तहत मिट्टी में मिल जावां‘‘ नामक गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में आयुष तिवारी, अंश पाण्डेय, शिवेन्द्र शुक्ला, शोभित श्रीवास्तव, श्रृर्षि, विष्नु तिवारी, युग मौर्या, प्रेम भूषण शुक्ला, विशाल तिवारी, युवराज, वेदांस तिवारी, प्रतीक, उत्कर्ष, फैज खान, आदित्य पाल, राहुल चौहान, गौरव मिश्रा, ओम जी सोनी, शशांक पाण्डेय, अंश गौतम, अली रिजवी, कैश खान, अंश मिश्रा-।।, अंश मिश्रा-।, अंश शुक्ला, शंशाक कशौधन, रोमन रजा, आकृति सिंह, मान्या, स्नेहाशीष, वैष्णवी, इलमा, गरिमा, अनन्या, नव्या मिश्रा, अंश तिवारी, आस्था तिवारी, आराध्या पाण्डेय, काव्या, सिमर, श्रृष्टि, आशिता, दिव्यांशी, हेमंत, अंकित, आदित्य, दिव्यांशु, शास्वत शुक्ला, अर्पित, श्रेयष्कर, निखिल, सूर्यप्रताप, कुलदीप, अंश प्रताप तथा आर्यन ने बहुत ही भव्य व सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0 तिवारी को ‘‘अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट‘‘ का स्मृति चिन्ह सप्रेंम भेंट किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पानी का बोतल व टिफिन बॉक्स देकर उत्साहवर्धन किया गया।
‘‘अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट‘‘ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे ही प्रारम्भ हुआ वैसे हॉकी के मैदान में उपस्थित श्रीमान महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 जे0पी0 पाण्डेय, अध्यक्ष ले0 कर्नल आर0के0 मोहंता, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह नगर पालिका परिषद, बलरामपुर अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू), अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता, आयोजन सचिव गण डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ला, अजहरूद्दीन व डॉ श्रृषि रंजन पाण्डेय तथा उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट से पूरा हॉकी मैदान गूँज उठा एवं सभी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के निर्देशन में उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं अध्यापिका उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा का विशेष योगदान रहा। अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने उपस्थित होकर ‘‘हॉकी टूर्नामेंट‘‘ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी ।