अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोण्डा मे 5 दिसंबर 2023 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संत कबीर अकादमी लखनऊ एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में' निर्गुण निधि ,कबीरी निर्गुण उत्सव के अंतर्गत मंडल स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं संगोष्ठी हेतु बैठक का आयोजन किया गया । 8 दिसंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललित सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए छात्र पंजीकरण ₹300 शोध छात्र ₹200 बीएड एवं परास्नातक ₹100 संगठन ₹300 पंजीकरण शुल्क रखा गया है।
6 दिसंबर 2023 को पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 12:00 बजे तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संत कबीर के जीवन एवं साहित्य पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 6 दिसंबर को ही अपराह्न 12 :30 से 1:30 तक ललित सभागार में मैं कहता आखिन देखी शीर्षक के अंतर्गत अपने जीवन सत्य की 800 से 1000 शब्दों में रचनात्मक प्रस्तुति निबंध लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत किया जाएगा । 7 दिसंबर को 11:00 बजे पूर्वाह्न से ललित सभागार में संत कबीर के विचारों से दुनिया बदलती जा रही है टॉपिक पर वाद विवाद प्रतियोगिता का पक्ष और विपक्ष में आयोजन किया जाएगा । 7 दिसंबर को ही अपराह्न 1:00 बजे संत कबीर उनके जीवन एवं दोहों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजित बैठक में प्रो अतुल कुमार सिंह, प्रो शैलेंद्र नाथ, प्रो शिवशरण शुक्ला, प्रो अमन चंद्र, प्रो श्रवण श्रीवास्तव ,प्रो राजीव अग्रवाल प्रो राव प्रोफेसर जितेंद्र सिंह प्रो संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रो जयशंकर तिवारी, डॉ चमन कौर, डॉ पुष्यमित्र मिश्रा, डॉ शिशिर, डॉ नीरज यादव, डॉ अच्युत शुक्ला सहित अन्य कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ