अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भूतपूर्व सैनिकों का एक बैठक रविवार को भूत पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीनबन्धु पाण्डेय द्वारा की गयी, जिसमें प्रदेश प्रबंधक गोकरन प्रसाद तिवारी, संगठन मंत्री हरिद्वार प्रसाद यादव, प्रदेश कोषाध्यक्षा अनिल कुमार शुक्ला, जिलाध्यक्ष के के तिवारी जिला प्रबंधक बद्री बिशाल तिवारी एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थिति रहे।
2 दिसंबर को होटल पथिक सभागार में आयोजित भूतपूर्व सैनिक जन कल्याण समिति की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों के संगठन के विस्तार पर चचर्चा की गई । बैठक पदाधिकारियों द्वारा समस्या पर भी चर्चा किया गया। संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों की समस्याओं को प्रदेश स्तर से भी निस्तारित कराने की बात कही गयी। अपने संबोधन में प्रदेश संगठन मंत्री हरिद्वार यादव ने संगठन के विषय में वह क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
संगठन के प्रदेश प्रबंधक गोकर्ण प्रसाद तिवारी ने भी संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों को अपने हक तथा शोषित वर्ग के हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी । उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर संगठन को तैयार किया गया है जिससे कि सभी को उनका हक दिलाया जा सके । प्रदेश अध्यक्ष दीनबंधु पांडे ने कहा की संगठन के पदाधिकारी वर्तमान समय में भी प्रशासनिक पदों पर तैनात हैं इसलिए समस्याओं के निदान में कोई अधिक कठिनाई नहीं होगी । उन्होंने कहा सदस्यों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर स्तर पर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने जिला कार्यकारिणी से प्रितिनिधियो से कहा कि वह अपने अधिकारों को समझें और सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु स्वयं जनपद के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों के संपर्क में आए । आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश स्तर से भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा । बैठक में भूतपूर्व सैनिक, रवीन्द्र बहादुर सिंह, पी पी सिंह, चन्द्र भान मिश्र, दुर्गा प्रसाद, धर्मदास मिश्रा, आर. आर. पाण्डेय, भगवता देवी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थिति रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ