अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता तथा चेकिंग अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में स्कूली वाहनों तथा चार पहिया व दो पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान चलाई गई । अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों का चालान किया गया तथा कई वाहनों पर सीज करने की कार्रवाई की गई ।
28 दिसंबर को शासनदेश के अनुपालन में परिवहन विभाग के नेतृत्व में अभियान चलाकर लगभग 105 स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 04 अनफिट वाहनों को चालान व बंद किया गया। मार्ग पर चेकिंग के दौरान ड्रकन ड्राइव के अभियोग में 04 वाहन का चालान किया गया । साथ ही दो पहिया वाहन पर बिना हेल्मेट एवं सीट बेल्ट के अभियोग में लगभग 32 वाहनों का चालान किया गया । वहीं वाहन क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग के अभियोग में 04 वाहनों को बंद किया गया। इसके अतिरिक्त बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट 05 वाहनों का चालान किया गया, रिट्रो रिफ्लेक्टिव के अभियोग में 05 वाहनों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के अभियोग में चालान व बंद की कार्यवाही की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने व अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने की अपील की गयी तथा आम जन को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक होकर दूसरे को भी जागरूक कर ट्रैफिक नियमों के पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान में भागीदार बनने के प्रति जागरुक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ