अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में कक्षा-5 के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय अध्यापिका शिखा पाण्डेय के द्वारा ‘हवा के लक्षण‘ को गुब्बारें के माध्यम से बताया गया।‘ कक्षा के सभी विद्यार्थी अपने-अपने एक गुब्बारों में हवा भरा तथा दूसरे गुब्बारे को बिना हवा के लिया जिसके बाद उन दोनों गुब्बारों को धागे की मदद से एक पतली सी छडी मे बांधा तथा उसे एक बीम बैलेंस का आकार दिया। सभी विद्यार्थियों ने निरक्षण करते हुए पाया कि जिस गुब्बारे मे हवा थी वह नीचे को आ गयी तथा जो गुब्बारा बिना हवा के था वह ऊपर की तरफ रह गया।
इस प्रयोग को करके विद्यार्थियों को समझ मे आ गया कि हवा में भार होता है और इसी प्रयोग के द्वारा यह जानकारी भी प्राप्त हुयी कि हवा जगह घेरता है। तत्पश्चात् सभी विद्यार्थी मोमबत्ती को जलाकर उसके ऊपर ग्लास रखे और उन्होनें देखा कि मोमबत्ती कुछ ही क्षणों मे बुझ गयी। इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि आग को जलने के लिए आक्सीजन गैस अत्यन्त आवश्यक है। एक्टीविटी के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को जल्दी सिखाया जा सकता है। प्रत्येक दिन बच्चा किताब कांपियो से ऊब जाता है। अगर हम उसके विषयों को एक्टीविटी के माध्यम से समझाएं तो वह जल्दी समझेगा और अपने जीवन में वह किये गये प्रयोग को कभी भूल नही पायेगा। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड में ज्यादा से ज्यादा एक्टीविटी पर ही जोर दिया जाता है, जिससे बच्चें काफी कुछ छोटी सी ही उम्र मे सीख जाते है और घरो मे जाकर अपने माता-पिता को भी बताते है। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने कक्षा-5 के समस्त छात्र-छात्राओं से हवा से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्रश्न किये जिसका जवाब बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं अध्यापिका लता श्रीवास्तव उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ