अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 दिसंबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी जिला विज्ञान क्लब बलरामपुर के द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम की उपस्थिति में एमपीपी इंटर कॉलेज में संपन्न हुई । प्रदर्शनी में कोमल मिश्रा बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम, काव्या श्रीवास्तव शांति पब्लिक इंटर कॉलेज को द्वितीय, सोनाली चौरसिया राजकीय इंटर कॉलेज को तृतीय, शानू सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल को चतुर्थ एवं विशाल भारद्वाज भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला को पंचम स्थान प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी द्वारा किया गया l जिला विज्ञान क्लब समन्वयक सर्वजीत वर्मा ने बताया कि विजेता बच्चों को धनराशि उनके खाते में भेजी जायेगी । प्रथम 5000 रुपए , द्वितीय को 3000 रुपए, तृतीय को 2000 रुपए, चतुर्थ एवं पंचम को एक एक हजार रुपए खाते में भेजा जायेगा । मन्च संचालन आशीष वर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज दारीचौरा आशीष मौर्य, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी सुधीर पांडेय, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इटई रामपुर नित्यानंद द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मधवाजोत चंदन पांडेय, प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज राकेश प्रताप सिंह, मनीष यादव, अनूप यादव, बदरे आलम, राहुल त्रिपाठी सहित अन्य कई शिक्षकों ने कार्यक्रम सम्पन्न करवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ