Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके में हॉकी आयोजन समिति की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में आयोजित होने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति की आवश्यक बैठक एम एल के पी जी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में 19 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे हॉकी के महाकुंभ को भव्यता प्रदान करने के लिये चर्चा की गई ।


6 दिसंबर को महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन समिति के बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव व टूर्नामेंट अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने कहा कि स्वतंत्रता पूर्व से चल रहे इस आयोजन को भव्य व और आकर्षक बनाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। यह आयोजन राज परिवार से जुड़ा होने के कारण नगरवासियों से इसका भावनात्मक लगाव है। संयुक्त सचिव बी के सिंह ने सभी से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपील की। टूर्नामेंट सचिव एवं प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए इसका सीधा प्रसारण कराने के साथ ही हॉकी मैदान पर दो एल ईं डी भी लगाया जायेगा जिससे खेलप्रेमी दर्शकों को मैच का भरपूर आनंद मिल सके। आयोजन सचिव वनस्पति विज्ञान अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में नगर के खेलप्रेमियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है और इससे पूर्व के आयोजनों से और बेहतर का प्रयास किया जा रहा है। हॉकी इंडिया के निर्देशन में देश की 14 नमचीन टीमों के आयोजन में सहभागिता की संस्तुति भी प्राप्त हो गई है। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की 04 व अन्य प्रदेशों की 10 टीमें प्रतिभाग करेंगीं। आयोजन सचिव डॉ आलोक शुक्ल व डॉ ऋषि रंजन ने सभी का स्वागत किया । बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, प्रो0 आर के सिंह, प्रो0 अरविंद द्विवेदी, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, मो इकबाल जावेद, डॉ जे एस चौहान, डॉ शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ अरुण सिंह, प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी, प्रो0 एस पी मिश्र, प्रो0 रेखा विश्वकर्मा, डॉ अशोक कुमार, डॉ अशीष लाल, डॉ सद्गुरु प्रकाश, अनवर अहमद, डॉ साक्षी शर्मा, महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी व एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ अजय सिंह, गौरव मिश्र, डी पी सिंह, मो0 ज़की, मो0 इसराइल गांधी व अजय श्रीवास्तव सहित सभी सदस्य मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे