अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के अन्तर्गत संचालित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर का संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन रविवार को हुआ । समापन समारोह में संस्थापक सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृ़त किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने किया।
10 दिसंबर को आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल मे चल रहे संस्थापक सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहां महाराणा प्रताप के वंशज कहे जाने वाले थारू जनजाति के बच्चों का भविष्य संवारने का काम किया जा रहा है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारधाराओं से ओत प्रोत यह शिक्षण संस्थान देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि तुलसीपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में चल रहा यह शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राष्ट्रीय भावनाओं से ओत प्रोत यहां के छात्र-छात्राएं कई वर्गों में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । संस्थापक सप्ताह समारोह के अन्तर्गत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी सिंह, कोठारी जी महाराज, भाजपा नेता विनय प्रकाश त्रिपाठी व राम प्रसाद सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ