अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 1 दिसंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘अग्निशमन यंत्र‘‘ के प्रदर्शन को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन यंत्र को प्रभु दयाल सैनी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सीओ 2 एवं एबीसी यंत्रों का उपयोग करने के बारे में सिखाया कि कैसे उसका लॉक तोड़ना, पिन निकालना एवं कितनी दूरी से उससे आग पर काबू पाया जा सकता है ।
सर्वप्रथम सीओ 2 अग्निशमन यंत्र के उपयोग के अन्तर्गत शार्ट सर्किट तथा अन्य स्थिति में आग लगने पर उपयोग किया जाता है, जिसका भी कैसे लॉक तोड़ा जाये एवं पिन निकाला जाय इन सभी का प्रदर्शन करके दिखाया एवं बताया साथ ही गैंस सिलेंडर में आग लगने पर गैस सिलेंडर को भीगे हुए टाट एवं कंबल के द्वारा आग पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है जानकारी दी ।
तत्पश्चात् एबीसी अग्निशमन यंत्र द्वारा अन्यत्र कहीं आग को काबू करने की बारे में बताते हुए कहा कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग 1 मीटर की दूरी से यंत्रों को उपयोग करना चाहिए। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया कि विशेषकर शहरी क्षेत्रों में, अनियंत्रित आग जीवन और माल के लिए एक बड़ा संकट बन सकती है, और अग्निशमक इस खतरे से बचाव करते है। विभिन्न परिस्थितियों में आग पर काबू पाकर उसे बंद करने के लिए बहुत सी तकनीकें सीखनी पड़ती हैं और उन कठिन परिस्थितियों में जाकर उन्हें झेलने के लिए शारीरिक-क्षमता भी जरूरी है। अग्निशमन के लिए विशेष सामान और यंत्रों का प्रयोग भी होता है। इनमें पानी, आग-निरोधक रसायन, भिन्न्न प्रकार के अग्नि-कवच, अग्निशमकों की आग निरोधक पोशाकें, जल गिराने वाले विमान, अग्निशमकों के विशेष वाहन, वगैरह शामिल है। अलग-अलग तरह की आगो के लिए अग्निशमक भिन्न चाजें प्रयोग करते है, मसलन बिजल से लगी आग के लिए पानी का प्रयोग नहीं किया जाता है। अंत में ‘‘अग्निशमन यंत्र‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सीनियर गु्रप के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करवाया। यह देखकर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की एवं अत्यधिक प्रभावित हुए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, अध्यापकगण में आशुतोष मिश्रा, आलोक यादव, आदर्श पाण्डेय सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने उपस्थित होकर ‘‘ अग्निशमन दिवस‘‘ यंत्र बारे में जानकारी प्राप्त की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ