Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमकॉम की आयुषी गुप्ता बनी टॉपर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में एमकॉम की छात्रा आयुषी गुप्ता को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है ।


तराई का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाले एमएलकेपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित सातवीं दीक्षांत समारोह मे अपना दबदबा कायम रखा है । स्नातक एवं परास्नातक परीक्षा 2022-23 में महाविद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्तकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है । उन्ही मेधावी छात्राओं में से एमकॉम की छात्रा आयुषी गुप्ता ने सातवें दीक्षांत समारोह के दौरान सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति हरि बहादुर श्रीवास्तव से गोल्ड मेडल प्राप्त किया । बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस पहलवारा निवासी प्रमोद कुमार मंजू गुप्ता की पुत्री आयुषी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा मॉडर्न स्कूल से प्राप्त की तथा स्नातक व परास्नातक एम० एल० के० पी०जी० कॉलेज से उत्तीर्ण किया है । आयुषी ने बताया कि मैनें स्वयं से यह निर्णय लिया था कि मैं सर्वोच्चता के उच्चतम मानक स्थापित कर अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान बढ़ाऊँगी । आयुषी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना मेरा लक्ष्य है। प्रदेश की महिला राज्यपाल के हाथों से सम्मान पाना मेरे लिये सुखद स्वप्न सा था, जिसके पूरा होने के पश्चात् मेरा मनोबल बढ़ गया है और मै अपने लक्ष्य को पाने के लिये दृढ़ प्रतिज्ञ हूँ । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के सातवें दीक्षांत समारोह में एम कॉम की टॉपर आयुषी गुप्ता को प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, विभाग के प्रभारी डॉ एस के त्रिपाठी सहित विभाग के समस्त शिक्षको डॉ के पी मिश्र, डॉ पी एन पाठक, डॉ के के सिंह, डॉ पी के श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे