Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भव्यता से निकल गई अक्षत कलश यात्रा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के रमना पार्क से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शनिवार को शहर में अक्षत कलश परिक्रमा यात्रा निकाली गई । यात्रा में सदर विधायक पलटू राम, भाजपा नेता एमएलकेपीजी कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, भाजपा नेता समाजसेवी विनय मिश्रा व डॉक्टर तुलसीस दुबे सहित एनसीसी कैडेट, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।



30 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में व आरएसएस एकल विद्यालय अभियान द्वारा शोभायात्रा निकाला गया । जय श्री राम के नारों के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों का बच्चो ने इस यात्रा में हिस्सा लिया । रमना पार्क शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए नाचते और झूमते हुई दिखाई दीं । नगर पालिका अध्यक्ष के सहयोग से विश्व हिंदू परिषद की तरफ से इस यात्रा का भव्य आयोजन किया गया । आयोजकों ने अक्षत कलश शोभा यात्रा को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए थे । इन्हीं महिलाओं ने कलश यात्रा को आगे बढ़ाते हुए पूरे शहर की परीक्रमा की ।



इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए अलग-अलग समूह शहर भर से होते हुए यहां विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस परिक्रमा के दौरान भक्ति रंग में रंगे भक्तों का यहीं कहना था कि आज के उत्सव से देखते हुए ऐसा ही लगता है कि ये तो अभी झांकी है और पूरी पिक्चर रामजन्म भूमि उत्सव वाले दिन देखी जा सकेगी । आयोजनकर्ताओं का कहना था कि ये उनकी पांच सौ साल की तपस्या और संघर्षमय जीवन की ही परिणाम है कि इतनी तादाद में भगवान राम के प्रति हम श्रद्धा और विश्वास को देख रहे हैं । सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि आज का दिन सौभाग्यशाली होने के साथ-साथ गौरवशाली दिन भी है । इस भव्य आयोजन को कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता ।



प्राचार्य प्रोफेसर पांडे ने कहा कि भगवान प्रभु श्री राम के कार्य में भाग लेने वाला हर व्यक्ति भाग्यशाली होता है । आज अक्षत कलश यात्रा में शामिल होकर उन सभी का जीवन धन्य हो जाएगा । नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य का विषय है कि उनके कार्यकाल में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की कलश यात्रा निकाली जा रही है । 22 जनवरी को शुभ दिन भी अब आने वाला है जब प्रभु श्रीराम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को नगर में अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी । शहर की परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्या मे महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली । ये एक तरह से सनातन के प्रति समाज को जोड़ने का काम है ।


यात्रा में विभाग प्रचारक दीपेश, विभाग संघ संचालक सौम्य अग्रवाल, सह कार्य वाहक विभाग अमित, नगर संघ चालक देव प्रकाश, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला प्रचारक अनिल, सदर विधायक पलटू राम, डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमैन, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय सहसंयोजक विनय मिश्रा, रामकृपाल शुक्ला, सुबीर श्रीवास्तव विभाग मंत्री गोंडा, जे पी पांडे, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक, प्रमोद चौधरी, गया दीप सिंह, संजय शर्मा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, गोविंद सोनकर, विनोद गिरी, विकास कांन्त पांडेय, नंदलाल तिवारी, शेरावाली शुक्ला, सविता सिंह, झूमा सिह, पिंकी सिंह जयोत्ना शुक्ला पिंकी, गुड़िया गुप्ता, कंचन गुप्ता, सुधा त्रिपाठी, संध्या सिंह, रेशम सिंह सुनीता मिश्रा, राधा गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे