अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 दिसंबर को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुआ ।विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विमल प्रकाश वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर प्रकाश चंद्र गिरि, महामंत्री पद पर डॉ शिव महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा और डॉक्टर सुनील मिश्रा, सह मंत्री पद पर डॉ राम आसरे गौतम, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ ऋषि रंजन पांडे तथा सुआकटा प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव और डॉक्टर बी एल गुप्ता ने शपथ ली ।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रोफेसर आरके सिंह, मोहम्मद तारिक कबीर, डॉ. जितेंद्र कुमार भट्ट एवं राम रहीस ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर पी के सिंह ने की। पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के वातावरण से संपन्न हुआ । चुनाव अधिकारी डॉ.स्वदेश भट्ट ने सभी दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शपथग्रहण समारोह को निवर्तमान अध्यक्ष प्रो श्रीप्रकाश मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष प्रो.पी.सी.गिरि, सुआकटा अध्यक्ष डॉ विमल प्रकाश वर्मा व मुख्य नियंता प्रो.पी के सिंह ने संबोधित किया और शिक्षक हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
सभी सम्मानितों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं