Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम द्वारा पर्यावरणीय कार्यों के लिए न्यायाधीश ने किया प्रसंशा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 28 दिसंबर को राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण, प्रधान न्यायाधीश, नई दिल्ली के सदस्य अफरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें माननीय न्यायाधीश महोदय ने बलरामपुर की सभी नगरपालिकाओं द्वारा एसटीपी प्लॉण्ट की स्थापना की प्रगति, कूड़ा संग्रह, वृक्षारोपण, राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण के आदेशों के अनुपालन तथा उद्योगों द्वारा पर्यावरण कानून के अनुपालन की समीक्षा की । सभा के दौरान उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल की केमिकल डिवीजन को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) पर चलाये जाने की प्रशंसा करते हुए चीनी मिल द्वारा गत् वर्षों में किये गये वृक्षारोपण, नैगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) संबंधी कार्यों तथा पर्यावरण संतुलन के लिये किये गये कार्यों की प्रशंसा की । इस अवसर पर उन्होंने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव कुमार अग्रवाल को पर्यावरण संतुलन के लिये लगातार कार्य करने के लिये निर्देशित किया तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) के तहत पर्यावरण संबंधी कार्य जैसेः बॉयो डाइवर्सिटी पार्क, सुऑव नदी एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण आदि कराने के लिये निर्देशित किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अत्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज अहमद, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला वनाधिकारी सेमरन मुथुरा मेलिंगम सहित जिलेभर के अधिकारी एवं बलरामपुर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे