अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 दिसम्बर, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘मैरी क्रिसमस‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं सम्मानित अतिथियों में डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज तथा अवनींद्र दीक्षित प्रोफेसर एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज बलरामपुर ने स्टाफ तथा बच्चों के साथ केक काटकर बच्चों को खिलाया।
तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को अवगत कराया कि क्रिसमस या बड़ा दिन प्रभु ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। दुनिया की अलग-अलग जगहों पर क्रिसमस का त्योहार पूरे हर्षाल्लास के साथ मनाया जाता है। एन्नो डोमिनी काल प्रणाली के आधार पर यीशु का जन्म, 7 से 2 ई.पू. के बीच हुआ था। मैरी क्रिसमस के अवसर पर सजावट के प्रदर्शन में क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियाँ, जन्म के झाँकी और हॉली आदि शामिल होते है। सांता क्लॉज (जिसे क्रिसमस का पिता भी कहा जाता है) क्रिसमस से जुड़ी एक लोकप्रिय पौराणिक परंतु कल्पित शख्सियत है जिसे अक्सर क्रिसमस पर बच्चों के लिए उपहार लाने के साथ जोड़ा जाता है।
क्रिसमस ट्री को छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा सुन्दर व मनमोहक ढंग से सजाया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रेक्षागृह में सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नर्सरी,ं एल0के0जी0 व यू0के0जी0 के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा गीत- मेरी क्रिसमस नामक गीत पर एक समूह नृत्य प्रस्तुत हुआ। जिसमें तुलसी सिंह, अविका पाण्डेय, वैष्णवी मिश्रा, देवांशी त्रिपाठी, मो0 कैफ, तेजस मिश्रा एवं मा0 रईस ने सेन्टा क्लाथ का अभियनय प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा सरहाना की गयी। अन्त मे विद्यालय के प्रबन्ध निदेश डा0 एम0पी0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को हैप्पी क्रिसमस कहकर बधाई दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित अध्यापकगण में अशोक कुमार शुक्ला, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, शालिनी शुक्ला, दुर्गा प्रसाद यादव, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘मैरी क्रिसमस‘‘ मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ