अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर प्रागण में मां पाटेश्वरी भवन का निर्माण महन्थ मिथलेश नाथ योगी के अथक प्रयास से भव्य, सुसज्जित व सुंदर 24 कमरों 3 डॉरमेट्री हाल व एक सुसज्जित मींटिग हाल का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को महंत मिथलेश नाथ योगी द्वारा विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके मां पाटेश्वरी भवन का लोकार्पण किया गया ।
5 दिसंबर को मां पाटेश्वरी भवन के शुभारम्भ अवसर पर महन्थ मिथलेश नाथ ने बताया कि दर्शनार्थियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मां पाटेश्वरी भवन का शुभारंभ कर दिया गया है।जिससे मंदिर मे दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को रुकने हेतु व्यवस्था प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास, नैमिषारण्य से आए स्वामी विद्या चेतन जी महाराज, चचाई राम मठ उरला के पंचाननपुरी जी पुजारी, तुलसीदास गीता प्रेस गोरखपुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विकी, श्रीनाथ बाबा मठ से आए महंत कौशलेंद्र गिरी, बुलंदशहर से आए संग्राम, आदेश जी, राजू पहलवान, अरुण गुप्ता व रूपेश कुमार सहित राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड बहराइच शाखा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ