अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज मे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 19 दिसम्बर सोमवार को एम एल के पी जी कॉलेज हॉकी मैदान पर खेला जाएगा। उदघाटन समारोह के दिन दो मैच खेले जाएंगे।
18 दिसंबर को यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं टूर्नामेंट सचिव प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि हॉकी मैच का शुभारंभ प्रातः 10:30 पर महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जायेगा। हॉकी मैच के लिये लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दर्शकों की सुविधा को देखते हुए उनके लिए मैदान पर दो एल ई डी स्क्रीन लगाये गए हैं। साथ ही इसका लाइव प्रसारण भी कराया जायेगा। आयोजन सचिव डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। खेलने वाली टीम के नाम इस प्रकार है--- सेल राउरकेला, एन ई रेलवे गोरखपुर, राजेंन्द्र सिंह सोढ़ी विजनौर व यू पी पुलिस बाराबंकी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ