Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बॉटनी की छात्रा ने किया नाम रोशन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग की छात्रा सुभी सिंह ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान हासिल कर विभाग के साथ-साथ पूरे महाविद्यालय का नाम रोशन किया है । महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे तथा वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन व उनके सहयोगियों द्वारा शनिवार को विभाग में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान छात्रा का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी गई ।

2 दिसंबर को विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर वनस्पति विज्ञान की छात्रा शुभी सिंह को राज्यपाल स्वर्ण पदक और शिवदत्त तिवारी को पी०एच०डी० की उपाधि प्राप्त करने पर सम्मान करते हुए बधाई दी गई । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर का सातवां दीक्षांत समारोह दिनांक 01 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस दीक्षांत समारोह को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी भव्य उपस्थिति से गौरवान्वित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न कक्षाओं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की और मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया। इस अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की एमएस-सी उत्तरार्द्ध की छात्रा शुभी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । शुभी की इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन एवं विभाग के अन्य सभी सहयोगियों ने सम्मानित कर हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शोध छात्रों को भी उपाधि प्रदान की गई । इसी क्रम में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के शोध छात्र शिवदत्त तिवारी ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उसका शोध विषय मेगा फॉसिल्स पर था जिसे उन्होंने वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में किया। उनका यह शोध परावानस्पतिक अध्ययन के विषय में एक अति महत्वपूर्ण कार्य है जिससे इस क्षेत्र के शोधकर्ताओं को नई दिशा प्राप्त होगी । साथ ही हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्र के जीवाश्मों के अध्ययन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त होगी। उनकी इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं विभाग के सभी सहयोगियों ने सम्मानित कर प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ शिव दत्त तिवारी को हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर डॉ मोहम्मद अकमल, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, डॉ वी०पी० सिंह, विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला एवं राशि सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे